Loading...
जमुआ पुलिस ने जाली नोट गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, दो फरार
गिरिडीह पुलिस ने जाली नोट गिरोह के दो सदस्यों को जमुआ के चंदा मोड़ से गिरफ्तार किया. उनके पास से 45 हजार के जाली नोट, बाइक और मोबाइल बरामद हुए. दो आरोपी फरार हैं, पुलिस सप्लाई नेटवर्क की जांच में जुटी है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 16 Oct 2025, 03:05 pm (IST)
2 MIN READ

गिरिडीह : गिरिडीह जिले की जमुआ थाना पुलिस ने जाली नोट खपाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में चार थानों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान चिटरडीह रोड स्थित चंदा मोड़ से दोनों अपराधियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फूफंदी गांव निवासी अभिषेक राणा और हीरोडीह थाना क्षेत्र के बेरिया गांव निवासी नितिन कुमार के रूप में हुई है. उनके पास से 45 हजार रुपये के जाली नोट, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
पुलिस कार्रवाई के दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्य — बेरिया गांव के योगेश मंडल और मंदरो गांव के राज उर्फ राजेश मंडल — मौके से फरार हो गए. पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे चारों मिलकर जिले के विभिन्न इलाकों में जाली नोट खपाने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन्हें जाली नोटों की आपूर्ति कहां से होती थी और इसमें और कौन लोग शामिल हैं. दोनों गिरफ्तार अपराधियों से विस्तृत जानकारी के लिए पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









