10 लाख के चोरी मामले में जामताड़ा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 3 लोगों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों में बिंदापाथर थाना के ग्राम श्रीपुर के रहने वाले पिंटु कुमार, पिता- बारीन सिंह; विवेक उर्फ पवर कर, पिता- अश्विनी कर; सचिन सिंह, पिता- रथीन सिंह के नाम शामिल हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: जामताड़ा के बिन्दापाथर थाना इलाके में हुए चोरीकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बता दें, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से पुलिस ने चोरी की कई सामानें भी जब्त की है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बिंदापाथर थाना के ग्राम श्रीपुर के रहने वाले पिंटु कुमार, पिता- बारीन सिंह; विवेक उर्फ पवर कर, पिता- अश्विनी कर; सचिन सिंह, पिता- रथीन सिंह के नाम शामिल हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त हथियार और चोरी के गहने (सोना/चांदी) बरामद किए है जिसमें लोहा का सब्बल करीब 2.5 फीट लम्बा 1 पीस, स्क्रुप ड्राइव 1 पीस, पिलास 1 पीस, लोहे का रड से बना छेनी नुमा 1 पीस, घटना प्रयुक्त 3 मोटर साईकिल, 3 मोबाईल फोन, नगद 5200 रुपया, नाक का नोजपिन- 5 पीस, जेवर का गलाया हुआ सोना-20 ग्राम, चांदी का सिक्का- 21 पीस, पायल-110 पीस, बाला- 4 पीस, बिछिया- 56 पीस, कमर खोसनी- 2 पीस, चांदी का चेन- 6 पीस, सुपाड़ी- 3 पीस, चांदी का चंद्रमा- 3 पीस, ब्रासलेट- 1 पीस, मोती का मूंगा चांदी का- 1, ताबीज- 2 पीस जब्त की है.
दरअसल, पुलिस को बीते 8 सिंतबर 2025 को बिन्दापाथर थाना इलाके के ग्राम श्रीपुर के रहने वाले मुकेश कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया था कि परिवार के सभी सदस्य मां वैष्णो देवी पूजा करने गए थे इस बीच उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर की चोरी हुई. वहीं मामले में शिकायत मिलने के बाद जामताड़ा एसपी के निर्देश पर नाला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को चोरी में प्रयुक्त हथियार और चोरी के गहनों के साथ धर दबोचा.









