IPL 2026 Auction: कैमरन ग्रीन बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 237 करोड़ खर्चेंगी सभी टीमें
अबू धाबी में चल रहे आईपीएल-19 के लिए मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन ने बाजी मार ली है. वे IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं 77 स्लॉट के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल बजट 237 करोड़ से ऊपर का है.

IPL 2026 Auction: IPL 2026 के लिए मिनी-ऑक्शन आज - 16 दिसंबर - को UAE की राजधानी अबुधाबी में चल रहा है. जिसमें दिल खोलकर सभी टीमें पैसे खर्च कर रही हैं. IPL के इस 19वें संस्करण में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर कैमरन ग्रीन का नाम पक्का हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा. इसके साथ ही कैमरन अब तक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना को केकेआर ने ही 18 करोड़ में खरीदा है. रवि बिश्नोई (RR, 7.20 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (RCB, 7 करोड़ रुपये) को बड़ी डील मिली हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें एडिशन के लिए अबू धाबी में मिनी-ऑक्शन चल रहा है, जिसमें 10 टीमें ₹237.55 करोड़ के कुल बजट के साथ 77 स्लॉट भरने के लिए बोलियां लगा रही हैं.
आईपीएल (IPL) विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी कैप
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2025-2027 के सत्र के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत आईपीएल मिनी-ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों की फीस पर ₹18 करोड़ की अधिकतम सीमा (Salary Cap) तय की गई है.
नियम का विवरण: यदि मिनी-ऑक्शन में किसी विदेशी खिलाड़ी की बोली ₹18 करोड़ से ऊपर जाती है, तो खिलाड़ी को अधिकतम ₹18 करोड़ ही मिलेंगे.
बाकी पैसा कहां जाएगा?: बोली की अतिरिक्त राशि (जैसे ₹25 करोड़ की बोली में से ₹7 करोड़) बीसीसीआई के 'खिलाड़ी कल्याण कोष' (Player Welfare Fund) में जमा की जाएगी.
उदाहरण: दिसंबर 2025 की नीलामी में कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ₹25.20 करोड़ में खरीदा, लेकिन इस नियम के कारण उन्हें केवल ₹18 करोड़ ही प्राप्त होंगे.
प्रशांत वीर - सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर
CSK ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि उन्होंने अनकैप्ड ऑलराउंडर प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि कश्मीर के आकिब डार को 8.40 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स) मिले. वीर अब IPL में अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.









