3 साल बाद रांची में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी, 30 नवंबर को भिड़ेंगे भारत-साउथ अफ्रीका
रांची के जेएसएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत-साउथ अफ्रीका की टीम भिड़ेगी. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच हाई-वोल्टेज वनडे मुकाबला खेला जाएगा.

Naxatra News
Ranchi Desk :3 साल बाद रांची में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. रांची के जेएसएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत-साउथ अफ्रीका की टीम भिड़ेगी. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच हाई-वोल्टेज वनडे मुकाबला खेला जाएगा.
रांची का जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम 30 नवंबर को होने वाले वनडे मैच की मेजबानी के लिए तैयार है. बता दें कि 9 अक्टूबर 2022 के बाद से जेएससीए स्टेडियम में उनका पहला मुकाबला होगा. दोनों टीमें तीन साल पहले इस स्टेडियम में मैच खेली थीं, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी.
वनडे सीरीज के मैच की बात करें तो 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में, और तीसरा और अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
वहीं राजधानी रांची में तीन साल बाद इंटरनेशनल मैच होने का रांची के क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. क्योंकि भारत का घरेलू मैदान पर खेले गए मैच का रिकॉर्ड मजबूत रहा है. जिसको लेकर दर्शकों में उत्साह है.
बता दें कि जेएससीए स्टेडियम ने अब तक 6 वनडे मैचों की मेजबानी की है,जिसमें भारत ने तीन मैच जीते हैं और दो मैच में हार मिली थी, वहीं एक मैच रद्द हुआ था. अब इंटरनेशल मैच की वापसी होना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है.









