भारत की मेलबर्न में करारी हार: 17 साल बाद टूटा टीम इंडिया का विजय रथ, ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बनाई बढ़त
मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 126 रन का आसान सा लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Naxatra Sports Desk
मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया. इस रोमांचक भिड़ंत में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम था. लेकिन भारत इस मौके को भुनाने में नाकाम रहा और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा.

17 साल बाद मेलबर्न में टूटा भारत का विजय रथ
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भारतीय टीम के लिए अब तक बेहद लकी रहा था. भारत ने इससे पहले इस मैदान पर कुल 6 टी20 मुकाबले खेले थे, जिनमें से 4 में उसे जीत मिली और केवल एक बार, साल 2008 में, उसे हार झेलनी पड़ी थी. 17 साल से मेलबर्न में अजेय रहने का यह सिलसिला आखिरकार टूट गया. इस हार के साथ टीम इंडिया का MCG पर जीत का क्रम थम गया और ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर अपना दबदबा कायम किया.

भारतीय बल्लेबाजी की नाकामी
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ सस्ते में पवेलियन लौट गए. केवल कुछ बल्लेबाज़ ही क्रीज़ पर टिक सके.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए, जिन्होंने संघर्षपूर्ण 32 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जोश हेजलवुड, एडम जम्पा और नैथन एलिस ने सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
पूरी भारतीय टीम मात्र 18.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया का तेज़ रन चेज़
126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आक्रामक शुरुआत की. ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले ही ओवरों में रन गति तेज कर दी. हालांकि भारत ने बीच में विकेट झटके और मुकाबले में वापसी की कोशिश की, लेकिन लक्ष्य बहुत छोटा था.
ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाकर रनगति बनाए रखी. अंततः ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए, लेकिन वे मैच का रुख बदलने में नाकाम रहे.









