Loading...
विजयी लय पर सवार भारत, अब दक्षिण अफ्रीका से टक्कर – देखें अब तक का रिकॉर्ड
अब तक खेले गए मुकाबलों में भारत ने दो में से दो, वहीं द.अ. ने तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 09 Oct 2025, 10:01 am (IST)
1 MIN READ

वर्तमान महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मुकाबला 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होना है. अब तक भारत के दो मुकाबले हुए हैं - श्रीलंका व पाकिस्तान से - जिसके दोनें मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है.
भारत - साउथ अफ्रीका के अब तक के आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अब तक 33 एकदिवसीय (ODI) मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 12 मैचों में सफलता पाई है. एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









