तीसरा वनडे : IND vs AUS रो-को की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, मेजबान के क्लीन स्वीप की उम्मीदों पर फेरा पानी
रोहित शर्मा ने नाबाद 125 बॉल में ताबड़तोड़ 121 रनों की लाजबाब पारी खेली, तो वहीं साथ दे रहे लेजेंड विराट कोहली ने भी 81 गेंदों पर 74 रन जड़ डाले. जिसके बदौलत 237 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने आसानी से जीत अपने नाम कर ली.

Naxatra Sports News
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ऑस्टेलिया से खेली जा रही वनडे सीरीज पिछले मैच में ही हार चुका था. उम्मीद जताई जा रही था कि टीम इंडिया अपने प्रदर्शन में सुधार करेगी और तीसरे व आखिरी वनडे भारत के नाम होगा, और हुआ भी कुछ ऐसा ही.
जहां रोहित शर्मा ने नाबाद 125 बॉल में ताबड़तोड़ 121 रनों की लाजबाब पारी खेली, तो वहीं साथ दे रहे लेजेंड विराट कोहली ने भी 81 गेंदों पर 74 रन जड़ डाले. जिसके बदौलत 237 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने आसानी से जीत अपने नाम कर ली.
भारतीय गेंदबाजों ने भी मैच अपने हाथ से शुरुआत से ही छूटने नहीं दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया अपने विकेट ज्यादा अंतरालों तक बचाकर रखने में असमर्थ रही, और स्कॉर बोर्ड पर केवल 236 रन ही जोड़ने में सफल रही.
हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया. इन्होंने 8.4 ऑवरों में 39 रन देकर 4 विकेट चटका डाले. जिसने भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी के दौरान शीर्ष पर रखा.
237 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवा दिया, जिन्होंने 26 गेंद पर 24 रन बनाए. फिर कमान संभाली रोहित शर्मा और विराट कोहली ने. दोनों ने अपने प्रदर्शन को लेकर उठ रहे सवाल का तो जवाद दिया ही.साथ ही नाबाद रह कर भारतीय बल्लेबाजी का खौफ भी मेजबान टीम में बरकरार रखा.









