Ind-SA ODI, Ranchi: Playing-11 में होंगे दो विकेटकीपर? खास रणनीति के साथ उतरेगी टीम इंडिया
रांची में भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है. क्या KL राहुल और ऋषभ पंत एक साथ मैदान पर उतरेंगे? वहीं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी, और युवा गेंदबाजों की परीक्षा पर भी सवाल मंडरा रहे हैं.

Ind-SA ODI, Ranchi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को रांची में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. मैच से पहले फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि क्या टीम इंडिया एक साथ दो विकेटकीपर - केएल राहुल और ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में खिला सकती है. हालांकि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इस सवाल को टालते हुए कहा कि चयन की जिम्मेदारी कप्तान और सेलेक्टर्स की है.
विकेटकीपर्स की भीड़: जुरेल भी स्क्वॉड में
टीम में पहले से ही ध्रुव जुरेल मौजूद हैं, जिससे टीम मैनेजमेंट पर चयन को लेकर दबाव और बढ़ गया है. KL राहुल पिछले काफी समय से वनडे में बतौर विकेटकीपर भूमिका निभा रहे हैं, जबकि पंत की फिटनेस और फॉर्म भी ध्यान खींचती है.
गिल और अय्यर की वापसी पर अपडेट
मोर्ने मोर्केल ने बताया कि शुभमन गिल तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर ने रिहैब शुरू कर दिया है. वे दोनों की वापसी जल्द होने की संभावना है. मोर्केल ने कहा कि दो दिन पहले गिल से बात हुई और वे बेहतर महसूस कर रहे हैं.
युवा तेज गेंदबाजों के लिए सुनहरा मौका
सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलने से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा तेज गेंदबाजों के लिए बड़ा अवसर है. मोर्केल ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि ये युवा गेंदबाज प्रेशर को कैसे हैंडल करते हैं और डेथ ओवरों में कैसा प्रदर्शन करते हैं.









