Ind-SA 1st ODI: क्रिकेट का जुनून नहीं देखता ठंड की रातें, गर्मी की झुलसती धूप
30 नवंबर 2025 को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर रांची पुलिस की तैयारियां अब चरम पर पहुंच चुकी हैं. वहीं क्रिकेट फैंस भी उत्साह से भरपूर नजर आ रहे हैं. दो सालों बाद रांची के JSCA को अतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है.

JHARKHAND (RANCHI): रांची में 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय मुकाबले को लेकर जेएससीए स्टेडियम में तैयारियां जारी हैं. आज से टिकट काउंटर में भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है तो वही स्टेडियम के अंदर भी तैयारी जोरों पर है.
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त, रहेगी हर तरफ नजर
आज जेएससीए स्टेडियम में रांची सीटी एसपी,ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया . सिटी एसपी पारस राणा ने कहा कि मैच से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है . जगह जगह पर पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है और स्टेडियम के आस-पास भी पुलिस की टीम तैनात की गई है .
वही दूसरी तरफ ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार ने भी बताया कि खिलाड़ियों के आने जाने के लिए रूट चार्ट बनाया गया है. एयरपोर्ट से होटल तक और होटल से स्टेडियम तक पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है. मैच के दिन के लिए भी पार्किंग व्यवस्था और रूट चार्ट व्यवस्थित कर ली गई है.
एक बात साफ है कि मैच को लेकर जहां एक तरफ लोगों में उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है.

Offline Ticket Counter में दिखी लंबी कतारें
जहां 30 नवंबर के वनडे मैच को लेकर ऑनलाइन टिकट की बिक्री जोरदार हुई, तो वहीं JSCA स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट काउंटर के खुलते ही रातभर लोगों की लंबी कतारें देखी गई. शहर में बढ़ी हुई ठंड के बावजूद लोगों का क्रिकेट के प्रति जुनून कम होता नहीं दिखा.
ताजा जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के दो तेज गेंदबाज - हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
(रिपोर्टर - तनय खंडेलवाल)









