वारदात : धारदार हथियारों से घर में घुसकर बदमाशों ने किया हमला, एक महिला की मौत
नवादा के राजेंद्र नगर मोहल्ले में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर मां–बेटी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों में मां की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने समाहरणालय गेट पर शव रखकर जाम किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

BIHAR (NAWADA): नवादा नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुहल्ले में शनिवार की देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से महिलाओं पर हमला कर दिया। जिसमें मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, इस घटना में स्व रामवृक्ष पासवान की पत्नी सावित्री देवी और बेटी प्रांजलि पासवान घायल हुई थी.

परिजनों ने बताया कि 4-5 नकाबपोश लोग घर में प्रवेश कर सबसे मेनस्वीच ऑफ कर बिजली बाधित कर दिया। जिसके बाद - बदमाशों के सामने जो भी आया उस पर हमला करने लगे। बताया जाता है कि घटना के समय घर में सिर्फ तीन महिलाएं थी। जिसमें एक महिला रसोई में खाना बना रही थी। लेकिन जब बिजली कटी तो बच्चे को लेकर कमरे में चली गई। इसी बीच बदमाशों ने मां बेटी पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद सभी बदमाश भाग निकले।

इसके बाद मां बेटी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने कहा कि चेहरे के अलावा शरीर पर कई जगह चाकू से गोदा गया। जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई. उन्हें परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान मां सावित्री देवी की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने अहले सुबह समाहरणालय गेट के पास शव रखकर गेट को जाम कर दिया.

हमलावरों द्वारा किए हमले के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. मौके पर नगर थाना की पुलिस ने आकर परिजनों को समझा बूझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: सोनू सिंह









