US की गैर-हाजिरी में जी-20 तय कर रही नई दिशा, भारत-कनाडा-ऑस्ट्रेलिया एक नई साझेदारी पर हुए सहमत
जोहान्सबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज़ और कनाडाई PM मार्क कार्नी से मुलाकात कर ACITI पार्टनरशिप की घोषणा की. अमेरिका की गैर-हाज़िरी के बीच भारत, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने तकनीक, नवाचार और वैश्विक विकास पर नए सहयोग की दिशा तय की.

G20 Summit 2025: जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान तीनों देशों ने Australia-Canada-India Technology and Innovation (ACITI) पार्टनरशिप की घोषणा की, जिसका उद्देश्य तकनीक, नवाचार, स्वच्छ ऊर्जा और एआई जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना है.
इसके पहले पीएम मोदी ने वैश्विक विकास के मौजूदा मानकों पर गहन पुनर्विचार की आवश्यकता जताते हुए ड्रग-टेरर नेक्सस के खिलाफ G20 पहल और एक वैश्विक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया दल बनाने का प्रस्ताव रखा. यह प्रस्ताव वैश्विक संकटों से निपटने की दिशा में भारत की सक्रिय भूमिका को दर्शाता है.
इस बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि अमेरिका के बहिष्कार के बावजूद G20 घोषणा पत्र अपनाया गया, जो सदस्य देशों की एकजुटता को दर्शाता है. खुद राष्ट्रपति रामाफोसा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने G20 की “अखंडता और वैश्विक महत्त्व” को बनाए रखने का प्रयास किया है.









