Ranchi में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
राजधानी के नामुकम थाना इलाके में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि पत्नी अपने मायके और बच्चे स्कूल गए थे तभी युवक ने घर में खुद को बंद करके फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Ranchi: राजधानी रांची में एक युवक ने फंदे से झूलकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली है. मामला जिले के नामकुम थाना इलाके के सिदरौल बाजार के पास का है जहां बीते दिन युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक की पहचान अनुज तिर्की (33 वर्ष) पिता- स्व. मंगना तिर्की है. बताया जा रहा है कि युवक आर्थिक तंगी से परेशान था और इसी वजह से उसने अपने घर में एस्बेस्टस के पाइप में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी अपने मायके गई हुई थी और बच्चे स्कूल गए थे. स्कूल से वापस घर लौटने के बाद बच्चों ने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. इस दौरान उन्होंने खिड़की के जरिए घर के भीतर झांक कर देखा कि उसका पिता फांसी के फंदे से झूल रहा है.
बच्चों की सूचना पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से छत का एस्बेस्टर हटाया और उसके बाद दरवाजा खोलकर उसके शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले में जांच पड़ताल कर रही है. 
वहीं मामले में मृतक के भाई शंकर मिज ने यूडी केस (अप्राकृतिक मौत का मामला) दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि अनुज की पत्नी अपने मायके गई थी और सभी बच्चे स्कूल गए थे इसी दौरान अनुज ने यह कदम उठाया. 









