गुमला में कलयुगी बेटे ने की पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, घटना को अंजाम देकर मौके से फरार
गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के खिजूरटोली गांव में मारवाड़ी महली ने सरकारी राशन को लेकर विवाद के दौरान अपने पिता कृष्णा महली की डंडे से पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

JHARKHAND (GUMLA): गुमला जिले में एक कलयुगी बेटे ने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है. बता दें, यह पूरी घटना जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया पंचायत अंतर्गत खिजूरटोली गांव का है जहां मारवाड़ी महली ने अपने पिता कृष्णा महती की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
इधर, इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पालकोट पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. और आरोपी हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है दोनों बाप-बेटे में सरकारी राशन को लेकर अक्सर विवाद होता था. आरोपी मारवाड़ी महली का कहना था कि मेरे दो बेटे हैं और मुझे भी राशन का चावल चाहिए. दोनों के बीच इसी बात पर विवाद हुआ था. और इसी दौरान मारवाड़ी ने अपने पिता कृष्णा महली के सिर पर डंडे से वार किया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद वह मारवाड़ी वहां से भाग निकला.
रिपोर्ट- दीपक









