7 फेरों के हुए थे सिर्फ 20 दिन... नवविवाहित दुल्हे को अज्ञात वाहन ने रौंदा ! परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
महज 20 दिन पहले सात फेरे लेने वाले नवविवाहित युवक को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिवार की खुशियां अब मातम में बदल गईं हैं. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Godda: शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसमें दुल्हे और दुल्हन 7 फेरे लेते हुए एक-दूसरे से 7 वचन निभाने की कसमें खाते हैं और हर सुख-दुख में एक दूसरे का साथ देने का वादा करते हैं लेकिन कभी-कभी किस्मत उनके साथ ऐसा खेल जाती है कि उन्हें हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग कर देती है. कुछ ऐसी ही खबर गोड्डा जिले से सामने आई है जहां किस्मत ने शादी के महज 20 दिनों बाद ही एक नई नवेली दुल्हन की मांग सूनी कर दी. अब घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बता दें, यह पूरा मामला जिले के जिले के मेहरमा प्रखंड का है जहां दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, महज 20 दिन पहले सात फेरे लेने वाले नवविवाहित युवक को एक अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से दोनों परिवार की खुशियां अब मातम में बदल गईं हैं. यह दर्दनाक सड़क हादसा मेहरमा-ठाकुरगंगटी मुख्य मार्ग पर चंपा के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान मनगढ़ गांव के रहने वाले विक्रम पासवान के रूप में हुई है. विक्रम की शादी 20 दिन पहले ही बलबड्डा थाना क्षेत्र के लोचिंता गांव में बड़े ही धूमधाम से हुई थी, लेकिन किसे पता था कि किस्मत ने कुछ और ही ठान लिया है. और कि शादी के चंद दिनों बाद ही यह रिश्ता मौत के सन्नाटे में बदल जाएगा.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विक्रम अपने ससुराल गया हुआ था और वहां से वह अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से हरना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन यहां डॉक्टर अजय तिवारी ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









