प्रेम विवाह कर फरार हुई मां, अब पिता की मौत से अनाथ हुई 10 साल की सुगंधि
गोड्डा में सात जन्मों का साथ निभाने की कसमें खाने वाली पत्नी अपनी 10 साल की बेटी और पति को छोड़कर दूसरे के साथ प्रेम विवाह कर फरार हो गई. कुछ ही दिनों बाद अब पति की अचानक मौत हो गई, जिससे बेटी अनाथ हो गई लेकिन...

Jharkhand (Godda): जिले से एक ऐसी कहानी, जो आंखें नम कर देती है जहां रिश्ते टूटे, वहां समाज जुड़ा… जहां मां ने मुंह मोड़ा, वहां गांव ने कंधा दिया…गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के अमडीहा गांव से आई यह खबर सिर्फ एक मौत की नहीं, बल्कि टूटते रिश्तों और जिंदा इंसानियत की कहानी है. सात जन्मों का साथ निभाने की कसमें खाने वाली पत्नी अपनी 10 साल की बेटी और पति को छोड़कर दूसरे के साथ प्रेम विवाह कर फरार हो गई. कुछ ही दिनों बाद पति की अचानक मौत हो गई… लेकिन पत्नी न लौटी, न बेटी को देखने आई.
अब बची है सिर्फ 10 साल की मासूम सुगंधि कुमारी, जो एक ही झटके में मां-बाप दोनों के साये से महरूम हो गई. जिस उम्र में किताबें, खिलौने और सपने होने चाहिए थे, उस उम्र में सुगंधि के हिस्से में आ गया है अनाथ होने का दर्द. लेकिन इसी दर्द के बीच अमडीहा गांव ने दिखाई इंसानियत की ताकत. जब परिवार का कोई नहीं बचा, तो गांव वालों ने आगे बढ़कर मृतक का अंतिम संस्कार कराया. किसी ने लकड़ी दी, किसी ने कंधा दिया, तो किसी ने आंसुओं के साथ हौसला.
आज पूरा गांव एक ही सवाल पूछ रहा है अब सुगंधि का भविष्य कौन संवारेगा ? उसकी पढ़ाई, उसकी परवरिश, और उसके सिर पर हाथ रखकर उसका शहरा अब कौन देगा? गांव वालों को उम्मीद है कि प्रशासन, समाजसेवी संगठन और जिम्मेदार लोग इस मासूम बच्ची की जिंदगी संवारने आगे आएंगे.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव गोड्डा









