डॉक्टर को बंधक बनाकर अपराधियों ने की डकैती, लाखों के जेवर समेत नकदी लेकर हुए फरार
गिरिडीह में अपराधियों ने एक डॉक्टर के घर दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. बाइक पर सवार तीन अपराधी उनके घर के पास पहुंचे जिसमें से एक दवा लेने के बहाने उनके पीछे-पीछे घर के अंदर प्रवेश किया. जिसके बाद मौका देख बाकी अन्य अपराधी भी पीछे से आए और उन्होंने डॉ को बंधक बना लिया और उनके घर में डकैती की.

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह में बेखौफ अपराधी लगातार शहर में तांडव कर रहे हैं ताजा मामला जिले के जुमआ थाना इलाके के द्वारपहरी का है जहां गुरुवार सुबह डॉ हरिंद्र कुमार के घर अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. हरिंद्र कुमार मॉर्निंग वॉक के बाद घर पहुंचे ही तभी बाइक सवार अपराधी उनके घर के पास आए. सबसे पहले एक अपराधी दवा लेने के नाम पर घर के अंदर प्रवेश किया. इसके पीछे-पीछे अन्य दो अपराधी भी उनके घर के अंदर आए और उन्होंने डॉ को बंधक बना लिया और घर में रखे लाखों रुपए के जेवर और नकदी लेकर मौके से भाग निकलें.
बताया जा रहा है कि डॉ हरिंद्र कुमार अपने घर में ही दवा की दुकान चलाते है और वे मॉर्नंग वॉक से आने के बाद घर में प्रवेश कर रहे थे उसी वक्त बाइक सवार तीन युवक आए जिसमें से एक ने दवा लेने की बात कही और वह डॉक्टर के पीछे-पीछे आया. लेकिन उसके पीछे दो अन्य युवक भी आए और तीनों ने मिलकर उन्हें बंधक बना लिया और उनके घर में डकैती की.
वहीं इस मामले की जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना जमुआ थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने डॉक्टर के घर पर पहले रेकी की थी जिसके बाद अपराधियों ने डॉ के घर में डकैती की इस वारदात को अंजाम दिया.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / ललन राय









