गिरिडीह में सांसद खेल महोत्सव से घर वापस लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत
सोमवार देर रात गिरिडीह शहर के नेताजी चौक के पास अचानक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसकी चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बीजेपी के एक सक्रिय कार्यकर्ता था और वह सांसद खेल महोत्सव में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहा था.

Giridih: गिरिडीह में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक की पहचान शहर के अलकापुरी चौक के पास रहने वाले रोहित सिंह राठौर (28 वर्ष) के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक बीजेपी कार्यकर्ता था और वह झंडा मैदान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने के बाद देर रात घर वापस लौट रहा था तभी अचानक वह एक ट्रक के नीचे आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सांसद खेल महोत्सव से घर लौटने के क्रम नेताजी चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक ट्रक से बचने के लिए वह दूसरी ओर साइड हुआ लेकिन एक अन्य ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
घटना के बाद हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. और यातायात थाना के खिलाफ खूब नारेबाजी की. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और लोगों का गुस्सा शांत कराया. जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









