घरेलू विवाद में पति ने कर दी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि रात में छोटे लाल ने फोन कर यह सूचना दी थी कि रीता के पेट में दर्द है, लेकिन सुबह जब परिजन पहुंचे तो उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी मिली और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे.

भोजपुर आरा: भोजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पति ने कथित रूप से अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बता दें, यह पूरा मामला जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की है बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतिका की पहचान देवरिया निवासी छोटे लाल उर्फ बूढ़ा की रीता कुमारी (36 वर्ष) के रुप में की गई है वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
मृतिका के परिजनों का आरोप है कि रीता की हत्या उसके पति छोटे लाल सहित ससुराल पक्ष के तीन-चार लोगों ने मिलकर की है. परिजनों ने बताया कि रात में छोटे लाल ने फोन कर यह सूचना दी थी कि रीता के पेट में दर्द है, लेकिन सुबह जब परिजन पहुंचे तो उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी मिली और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. इससे स्पष्ट होता है कि उसकी पिटाई की गई थी.
परिजनों ने यह भी बताया कि छठ पूजा के दौरान भी रीता के साथ मारपीट की गई थी. रीता काफी समय से अपने पति को घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बाहर काम करने भेजना चाह रही थी, लेकिन इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी विवाद के चलते यह घटना हुई होने की आशंका जताई जा रही है. इधर, इस घटना की सूचना पर उदवंतनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
रिपोर्टर- आशीष कुमार









