इंस्टाग्राम के विवाद में एक छात्र ने 2 छात्रों को मारा चाकू
बिहार के भोजपुर आरा में एक छात्र ने दो छात्रों को चाकू मार दिया है. घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रुप से घायल एक छात्र को पटना रेफर किया गया.

Bihar (Bhojpur Ara): भोजपुर आरा में इंस्टाग्राम पर हुए विवाद को लेकर विद्यालय में एक छात्र ने दो छात्रों को चाकू मार दिया है जिससे दोनों छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए है. घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. स्कूल के शिक्षकों ने दोनों छात्र को इलाज के लिए तुरंत आरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया.
बता दें, यह पूरा मामला शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित डीएवी स्कूल का है जहां एक छात्र ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर विवाद के बाद दो छात्र पर चाकू से हमला किया. 
घायल छात्रों में एक शाहपुर थाना क्षेत्र के महारजा गांव निवासी दरोगा राकेश कुमार सिंह का बेटा आदित्य सिंह (15 वर्ष)का है जो वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोती टोला मोहल्ले में रहता है. जबकि दूसरा छात्र उसी थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला का रहने वाला आदित्य कुमार (15 वर्ष) है. दोनों में से एक आदित्य कुमार की हालत गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. आदित्य सिंह को बाएं तरफ के गाल और आदित्य कुमार को शरीर के कई हिस्सों पर चाकू लगी है.
सपना सिनेमा मोती टोला निवासी आदित्य कुमार का पिता राकेश कुमार सिंह बिहार पुलिस में दारोगा है और वर्तमान में नालंदा जिले के राजगीर में कार्यरत है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को विधि विरुद्ध किया है और हमला में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त कर लिया है.
रिपोर्टर- आशीष कुमार









