प्रवेश पत्र के नाम पर अवैध वसूली पड़ी भारी ! प्रधानाध्यापिका निलंबित, विभागीय जांच जारी
प्रवेश पत्र देने के बदले छात्रों से पैसे लेते हुए प्रधानाध्यापिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और पूरे प्रकरण की औपचारिक जांच शुरू की गई

Bihar (Motihari): मोतिहारी जिले के आदापुर प्रखंड से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मैट्रिक परीक्षा के प्रवेश पत्र वितरण के दौरान छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली करने के आरोप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भवानीपुर की प्रधानाध्यापिका बीणा कुमारी को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब प्रवेश पत्र देने के बदले छात्रों से पैसे लेते हुए प्रधानाध्यापिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और पूरे प्रकरण की औपचारिक जांच शुरू की गई.
जांच के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता), पूर्वी चंपारण प्रधानाध्यापिका से कारण-पृच्छा की गई. इसके जवाब में प्रधानाध्यापिका बीणा कुमारी ने अपना स्पष्टीकरण विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया, लेकिन जांच अधिकारियों ने इसे असंतोषजनक मानते हुए अस्वीकृत कर दिया.
इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने की अनुशंसा की. अनुशंसा के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण ने मामले को गंभीर अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए बीणा कुमारी को विभागीय कार्रवाई के अधीन रखते हुए निलंबित कर दिया.
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापिका का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बंजरिया का कार्यालय निर्धारित किया गया है. साथ ही पूरे मामले में आगे की विभागीय जांच जारी है, जिसके आधार पर और भी सख़्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि छात्रों के अधिकारों से खिलवाड़ और शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रिपोर्ट- प्रतिक सिंह









