भारत-पाक महिला मुकाबले में बैट पटकने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी सिद्रा अमीन पर ICC की कार्यवाही
Loading...
ICC की कार्यवाही, पाक खिलाड़ी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी
भारत-पाक महिला विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ सिद्रा अमीन को ग़ुस्से में बल्ला पटकना भारी पड़ गया. उनके इस व्यवहार को लेकर ICC ने अनुशासनहीन आचरण के लिए चेतावनी दी है. साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया।
Comments