ICC की कार्यवाही, पाक खिलाड़ी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी
भारत-पाक महिला विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ सिद्रा अमीन को ग़ुस्से में बल्ला पटकना भारी पड़ गया. उनके इस व्यवहार को लेकर ICC ने अनुशासनहीन आचरण के लिए चेतावनी दी है. साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया।

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में ग़ुस्से में बल्ला पटकने पर पाकिस्तान की बल्लेबाज़ सिद्रा अमीन को ICC ने चेतावनी दी और एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा.
कोलंबो – भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाकया हुआ जिसने मैच के रोमांच के साथ-साथ विवाद भी खड़ा कर दिया. पाकिस्तान की बल्लेबाज़ सिद्रा अमीन को आउट होने के बाद ग़ुस्से में अपना बल्ला ज़मीन पर पटकना भारी पड़ गया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसे Code of Conduct का उल्लंघन माना और सिद्रा अमीन को आधिकारिक रूप से चेतावनी (official reprimand) दी है. साथ ही उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है.
क्या हुआ था मैदान पर?
महिला विश्वकप 2025 में भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला वैसे ही बेहद हाई-वोल्टेज माना जा रहा था. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 247 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य दिया.
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन तीसरे नंबर पर उतरीं सिद्रा अमीन ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 81 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद मैच लगभग पाकिस्तान के हाथ से निकल गया.
उन्हें जब आउट दिया गया, तो अमीन ने ग़ुस्से में अपनी बॅट ज़ोर से पिच पर पटक दी. कैमरे में यह दृश्य साफ़ कैद हुआ और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
ICC का एक्शन क्या रहा?
ICC ने इस घटना को Level-1 offence की श्रेणी में रखा है. यह Code of Conduct के Article 2.2 के अंतर्गत आता है, जिसमें लिखा है — “खिलाड़ी द्वारा क्रिकेट उपकरण, कपड़े या मैदान के किसी हिस्से का अनुचित उपयोग करना दंडनीय है.”
इस नियम के तहत:
- खिलाड़ी पर official reprimand यानी चेतावनी दी जाती है, और उनके खाते में 1 डिमेरिट पॉइंट जोड़ा जाता है.
- ICC की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सिद्रा अमीन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी के फैसले को मान लिया, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई (hearing) की आवश्यकता नहीं रही.









