झारखंड में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को चढ़ाया HIV संक्रमित खून ! जांच की मांग लेकर सड़क पर BJP
मामले में जांच के लिए सरकार ने टीम गठित कर दी है, लेकिन जनता का सवाल अब भी वहीं है कि क्या मासूमों के साथ हुई इस अमानवीय लापरवाही का इंसाफ मिलेगा ?

Ranchi: रांची की सड़कों पर आज गुस्सा था… दर्द था…और सात मासूमों के लिए इंसाफ की पुकार थी…बता दें, चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित 7 मासूम बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने की अमानवीय घटना ने पूरे झारखंड को झकझोर कर रख दिया है. जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालों की बौछार हो रही है. हालांकि मामले में जांच के लिए सरकार ने टीम गठित कर दी है, लेकिन जनता का सवाल अब भी वहीं है कि क्या मासूमों के साथ हुई इस अमानवीय लापरवाही का इंसाफ मिलेगा, या फाइलों में दफन हो जाएगा.
इस अमानवीय घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार- BJP
इधर इस घटना के विरोध में इंसाफ की मांग करते हुए आज BJP ने राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें बीजेपी के विधायकों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर मासूमों को इंसाफ दिलाने की मांग की. तख्तियों में लिखे थे 'मासूमों की जान से खिलवाड़ का जिम्मेदार कौन है' 
बीजेपी नेता अभिषेक रामधीन के कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2021 में ही राज्य सरकार को पत्र लिखा गया था कि सरकार अपने ब्लड बैंक में ध्यान रखें. आज 4 साल हो गए हैं लेकिन थोड़ी-बहुत परिवर्तन के अलावे ज्यादा कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना सरकार की नाकामी को दर्शाती है. कि अबतक ब्लड बैंक को अपग्रेट नहीं किया गया है. राज्य की चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. इस विभाग के मंत्री इरफान अंसारी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
जिम्मेदार कौन...और इसपर क्या कार्रवाई कर रही सरकार- BJP
बीजेपी नेता वरुण साहू ने कहा कि यह घटना राज्य और पूरे देश को शर्मसार करने वाली है. राज्य के सिविल सर्जन मंत्री इरफान अंसारी के इशारे पर काम कर रहे हैं. अफसर सिर्फ ठेका और पट्टा मैनेज करने में व्यस्त है. स्वास्थ्य से किसी को बी कोई मतलब नहीं है. मामले में हमलोग सीबीआई से जांच की मांग करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को ज्ञापन सौंपने का काम करेंगे. कि बच्चों को संक्रमित ब्लड चढ़ाने का काम किया गया है इसके लिए जिम्मेदार कौन है और इसपर क्या कार्रवाई की जा रही है.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी सरकार- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री
एक ओर बीजेपी न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर है वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी दल जांच और कार्रवाई का भरोसा दे रहा है. लेकिन इन सबके बीच 7 मासूमों की दर्दनाक कहानी पूरे झारखंड की अंतरात्मा को झकझोर रही है. इधर, इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक और झारखंड सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बताया कि मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा संज्ञान लिया गया है. संबंधित मामले में जांच चल रही है कार्रवाई करते हुए कुछ सिविल सर्जन को सस्पेंड किया गया है. जो भी दोषी है उनके खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट- यशवंत कुमार









