Ayodhya Ram Mandir में भव्य ध्वजारोहण समारोह: धार्मिक आस्था का ऐतिहासिक क्षण
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित होने जा रहा है. पूरे परिसर में विशेष पूजा-अर्चना, नवग्रह पूजन और कलश यात्रा के साथ माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है. हजारों श्रद्धालु और गणमान्य अतिथि इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में कल, 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. यह अवसर धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार मंदिर के शिखर पर आधिकारिक रूप से धार्मिक ध्वज फहराया जाएगा. इस आयोजन को लेकर अयोध्या नगरी में उत्सव जैसा माहौल है.
सुबह से ही मंदिर परिसर में नवग्रह पूजन, हवन, विशेष संस्कार और मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ की शुरुआत होनी है. सप्तऋषि मंदिर में भी विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे. कलश यात्रा और वैदिक विधान के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होने के लिए लगभग 6000 आमंत्रित अतिथि, साधु-संत, धार्मिक विद्वान और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि अयोध्या पहुंचेगे. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है, और स्थानीय प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम पर कड़ी निगरानी रखी है.
ध्वजारोहण के साथ मंदिर में दिव्य भजन-कीर्तन, शंखनाद और घंटा ध्वनि से वातावरण गूंज उठेगा. भक्तों का मानना है कि राम मंदिर में ध्वजारोहण ‘नए युग के शुभारंभ’ का प्रतीक होगा.
विवाह पंचमी के सप्ताह में आयोजित यह कार्यक्रम और भी पवित्र माना जा रहा है. अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना देखते हुए प्रशासन ने यातायात और दर्शन व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए हैं.
ध्वजारोहण का यह समारोह न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देशभर के लोगों के लिए गर्व और आस्था का क्षण बन गया है.









