Giridih Update: छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर गुस्साए छात्रों ने समाहरणालय में दिया धरना
हेमंत सरकार के कार्यकाल के दौरान बीते कुछ महीनों से छात्रों को मिल रहे छात्रवृत्ति पर रोक लगी हुई है. जिससे गुस्साए छात्रों ने आजसू छात्र संघ के सपोर्ट से गिरिडीह समाहरणालय में धरना देकर अपनी मांगे रखी.

JHARKHAND (GIRIDIH): वर्तमान हेमंत सरकार के चल रहे कार्यकाल के दौरान छात्रों को मिलने वाले स्कॉलरशिप को बंद कर दिया गया है. पिछले कुछ महीनों से स्कॉलरशिप नहीं मिलने के कारण छात्रों में काफी गुस्सा है. इसी मांग को लेकर गिरिडीह में आजसू छात्र संघ की मदद से स्थानीय छात्रों ने मंगलवार को एक धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगें जाहिर की.
इस दौरान छात्र संघ के नेता अक्षय यादव के नेतृत्व में कुंदन चंद्रवंशी, बंटी कुमार, दिलीप मंडल, अंकित राज, पोखन यादव के साथ काफी संख्या में छात्रों का हुजूम धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ. छात्रों ने बताया है सत्र 2024-25 के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि का सिर्फ 10 प्रतिशत ही मिल सका है. बताया कि बहुत सारे छात्रों को स्कूल व कॉलेज की फीस देने के लिए सरकार द्वारा मिलने वाले इस छात्रवृत्ति पर ही निर्भर रहना पड़ता है, ऐसे में उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है.
बता दें कि कक्षा 10 से लेकर UG, PG, B.Ed और Law के ST, SC व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है.
छात्रों ने कहा कि अब नए सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, लेकिन पिछले सत्र की छात्रवृत्ति का भुगतान अब भी रुका हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार छात्रवृत्ति के साथ कल्याण विभाग में अनुबंध पर कार्यरत डाटा ऑपरेटर को मिलने वाले वेतन भी अ़टके हुए हैं. अंत में मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत सरकार को चेताते हुए आजसू छात्र नेता ने कहा कि यदि सरकार द्वारा पिछले कुछ महीनों के बचे हुए छात्रवृत्ति के पैसों का भुगतान जल्द नहीं किया जाता, तो आंदोलन की ओर रुख किया जाएगा.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









