GIRIDIH: बच्चों की हुई हार्ट स्क्रीनिंग, NRHM निदेशक व गुणवंत सिंह मोंगिया ने किया उद्घाटन
राज्य स्तर पर होने वाले इस मेगा जांच शिविर में कई जिलों के बच्चों की जांच की जानी है. दो दिन में दो सौ बच्चों की स्क्रिनिंग होनी है, जिसमें हार्ट से जुड़े गंभीर केस को ऑपरेशन के लिए कोच्ची भेजा जाएगा. गुणवंत सिंह मोंगिया के द्वारा ये जानकारी मुहैया की गई.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह रोटरी नेत्र चिकित्सालय में दो दिवसीय मेगा हार्ट स्क्रिनिंग जांच शिविर की शुरुआत की गई. इस दो दिवसीय स्क्रीनिंग की शुरुआत डॉक्टरों, एनआरएचएम (National Rural Health Mission) के निदेशक शशि प्रकाश झा, सिविल सर्जन डॉक्टर शेख जफरलला और कोच्ची के अमृत हॉस्पिटल के हार्ट स्पेशलिस्ट द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ की गई.

इस दौरान निदेशक ने गिरिडीह रोटरी के प्रयास की सरहाना करते हुए कहा कि बच्चों के दिल से जुड़ी बीमारी को लेकर अमृत हॉस्पिटल और रोटरी साथ मिलकर बेहतर काम कर रही है. वही रोटरी के वरीय सदस्य सह उद्योगपति डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि रोटरी हमेशा ऐसे ही कार्य करती है. जिससे समाज का हित हो.
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर होने वाले इस मेगा जांच शिविर में कई जिलों के बच्चों की जांच की जानी है. दो दिन में दो सौ बच्चों की स्क्रिनिंग होनी है, जिसमें हार्ट से जुड़े गंभीर केस को ऑपरेशन के लिए कोच्ची भेजा जाएगा.

इधर शिविर में रोटरी सदस्य अधिवक्ता प्रकाश सहाय, शिवप्रकाश बगेड़िया, राजेंद्र बगेड़िया, अमित गुप्ता, डॉक्टर तारक नाथ देव, विकास बगेड़िया, पीयूष मुसड्डी समेत अन्य सदस्यों की खास भूमिका रही.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









