अचानक शिवलिंग दिखाई देने से इलाके में कौतूहल, सीठियो नदी क्षेत्र में उमड़ी लोगों की आस्था
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह नदी की ओर गए कुछ लोगों की नजर एक प्राकृतिक आकार के शिवलिंग पर पड़ी, जो पानी के बीच स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे.

JHARKHAND (LOHARDAGA): लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीठियो नदी में आज सुबह अचानक शिवलिंग दिखाई देने से पूरे इलाके में कौतूहल और आस्था का माहौल बन गया. नदी के बीच पत्थरों के मध्य स्थित शिवलिंग को सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद यह खबर आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और नदी तट श्रद्धालुओं से भर गया.

“हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा पूरा इलाका
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह नदी की ओर गए कुछ लोगों की नजर एक प्राकृतिक आकार के शिवलिंग पर पड़ी, जो पानी के बीच स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे. लोगों ने इसे भगवान शिव की कृपा और चमत्कार मानते हुए वहीं पूजा-अर्चना शुरू कर दी. श्रद्धालुओं द्वारा फूल, बेलपत्र, अगरबत्ती और जल अर्पित किया गया. वहीं “हर-हर महादेव” के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.

लोगों के बीच चर्चा और जिज्ञासा का विषय
शिवलिंग के दर्शन के लिए महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. कई लोग दूर-दराज के इलाकों से भी सीठियो नदी पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले कभी इस स्थान पर शिवलिंग नहीं देखा गया था, जिससे यह घटना लोगों के बीच चर्चा और जिज्ञासा का विषय बनी हुई है.

आकर्षण का केंद्र बना सीठियो नदी क्षेत्र
फिलहाल शिवलिंग के प्राकृतिक रूप से उभरने या पानी के घटने के कारण दिखाई देने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. आस्था और विश्वास के इस दृश्य ने पूरे इलाके को धार्मिक रंग में रंग दिया है और सीठियो नदी क्षेत्र लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.
रिपोर्ट : अमित वर्मा









