GIRIDIH: निकाय चुनाव में सीटें आरक्षित, डीसी ने मेयर व अध्यक्ष पद के निर्वाची पदाधिकारियों की लिस्ट की जारी
निकाय चुनाव के लिए सीटें आरक्षित होने के बाद गिरिडीह डीसी ने निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नाम की सूची जारी कर दी है. जानिए - किनके नाम हैं इस सूची में शामिल !!

JHARKHAND (GIRIDIH): निकाय चुनाव के लिए सीटें आरक्षित होने के बाद गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने देर शाम नामांकन के निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नाम की सूची जारी कर दी है. डीसी के निर्देश के आधार पर गिरिडीह नगर निगम के साथ धनवार नगर पंचयात और सरिया के बड़की सरिया नगर पंचयात के लिए पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है.
इस सूची में नगर निगम के मेयर पद के लिए नामांकन का पर्चा एडिशनल कलेक्टर विजय सिंह विरुआ के कार्यालय में जमा किया जाएगा. जबकि एडिशनल कलेक्टर के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बेंगाबाद के सीओ अमीर हमजा और डुमरी के सीओ शशिभूषण वर्मा होंगे. वही निगम के वार्ड-1 से वार्ड-9 के नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी सदर बीडीओ गणेश रजक तो सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रुप में कृषि पदाधिकारी आशुतोष और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वरुण कुमार होंगे.
वार्ड 10 से 18 के लिए निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सदर अंचल पदाधिकारी जीतेन्द्र प्रसाद, नियोजन पदाधिकारी इमरान फारूकी समेत अन्य शामिल हैं. वही वार्ड 19 से 27 के लिए निर्वाची पदाधिकारी कार्यपालक दडांधिकारी विनोद सिंह समेत अन्य होंगे. जबकि 28 से 36 वार्ड के नामांकन का जिम्मा डीसीएलआर अमरेन डांग समेत अन्य को दिया गया है.
इधर सरिया के बड़की सरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा एसडीएम संतोष गुप्ता के कार्यालय में भरा जाएगा. जबकि सरिया के वार्ड 1 से 6 तक नामांकन का पर्चा सरिया सीओ संतोष कुमार के कार्यालय में भरा जाना है. वही वार्ड 7 से 12 के लिए पर्चा सरिया बीडीओ ललित नारायण तिवारी के कार्यालय में भरा जाना है.
इधर डीसी के निर्देश पर ही धनवार नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद का नामांकन डीसीएलआर सुनील प्रजापति के कार्यालय में जमा होगा, तो धनवार के वार्ड 1 से 6 तक का पर्चा सीओ यशवंत सिन्हा के कार्यालय में जमा किया जाएगा. वही वार्ड 7 से 11 का पर्चा धनवार बीडीओ देवेन्द्र दास के कार्यालय में जमा होगा.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









