गिरिडीह में जमुआ थाना प्रभारी को SP विमल कुमार ने किया लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला
जमीन विवाद मामले में गिरिडीह एसपी ने जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को लाइन हाजिर किया है. लेकिन इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. दरअसल, थाना प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने मामले जानकारी के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी.

Giridih: गिरिडीह के जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने लाइन हाजिर किया है हालांकि इसकी अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसकी naxatra news भी पुष्टि नहीं कर रहा है.
लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो मणिकांत कुमार को लाइन हाजिर कर जमुआ थाना के एसआई रोहित सिंह को प्रभार दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, जमीन माफिया सन्नी रॉयन और उसके गुर्गो द्वारा जमुआ के कारोडीह में हर्ष सिन्हा की जमीन में रंगदारी मांगने और कई राउंड फायरिंग की वारदात सामने आई थी लेकिन इसकी जानकारी के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. माना यही जा रहा है कि जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार पर इसी मामले में लाइन हाजिर किया गया है.
जमीन माफिया सन्नी रायन और जमीन मालिक हर्ष सिन्हा से जुड़े मामले में थाना प्रभारी पर हुई इस कार्रवाई को लेकर अब सवाल उठ रहे है कि पिछले कई दिनों से कारोडीह में सन्नी रायन ने उसके गुर्गो के साथ खूब तांडव किया था. लेकिन उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद थाना प्रभारी मणिकांत शर्मा ने सन्नी रायन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसपर अब थाना प्रभारी को ही एसपी ने लाइन हाजिर का फरमान सुना दिया.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









