Loading...
गिरिडीह में डकैती कांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह जिले के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चीताखारो गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संजय वर्मा के घर हुई डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने उनके पास से एक बड़ा एसएलआर वीडियो कैमरा, एक छोटा कैमरा, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 17 Oct 2025, 02:52 pm (IST)
2 MIN READ

Naxatra News Hindi
गिरिडीह : जिले के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चीताखारो गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संजय वर्मा के घर हुई डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी कारू कुमार और दहुआटांड़ गांव निवासी रितेश यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से एक बड़ा एसएलआर वीडियो कैमरा, एक छोटा कैमरा, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
एसपी डॉ. विमल कुमार और एसडीपीओ धनंजय राम ने प्रेस वार्ता में बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने अपराध कबूल कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि इस डकैती में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें भरकट्टा ओपी क्षेत्र के ही पंद्रमनिया गांव निवासी मोहित मंडल का नाम भी सामने आया है.
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अपराधियों ने वारदात से पहले संजय वर्मा के घर की रेकी की थी, क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि घर में दस लाख रुपये रखे हैं. इसके बाद उन्होंने पूरी योजना बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. पुलिस बाकी फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









