गिरिडीह रेड क्रॉस के सचिव पर एक मकान में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट करने का आरोप
गिरिडीह जिले में रेड क्रॉस के सचिव विवेक जालान और उनके बेटे पर एक घर में घुसकर तोड़फोड़ और लूट मचाने का आरोप लगा है इस संबंध में एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्जद कराई है और मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Giridih: गिरिडीह रेड क्रॉस के सचिव विवेश जालान पर अपने बेटे अर्पित जालान और कुछ लोगों के साथ एक मकान में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट करने का आरोप लगा है. इस मामले में मोहलीचुवा के ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले राकेश रोशन ने दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.
थाना को दिए अपने आवेदन में राकेश रोशन ने रेड क्रॉस सचिव विवेश जालान और उनके बेटे अर्पित पर आरोप लगाते हुए बताया है कि दोनों पिता-पुत्र उनके घर के पिछले दीवार को कटर मशीन से काट कर घर के अंदर घुस गए. इस दौरान उन्होंने घर में रखे सोने के ज़ेवर और कई महंगे समान लूट लिए और मौके से वे फरार हो गए. 
आवेदन में उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता जीतेन्द्र सिंह को विवेश द्वारा मां दुर्गा देवी से एग्रीमेंट के आधार पर जमीन का मालिकाना हक हासिल किया था. लेकिन मां के एग्रीमेंट को उनका बेटा विवेश जालान और पोता अर्पित जालान ने मानने से इंकार किया और उनके बीच विवाद शुरू हो गया.
मकान के दावेदार जीतेन्द्र सिंह के बेटे राकेश रोशन का दावा है कि मकान खरीदने के लिए दुर्गा देवी को भुगतान भी किया गया था. लेकिन भुगतान होने और विवाद खत्म होने के बाद भी जमीन का रजिस्ट्ररी नहीं किया गया. जबकि विवेश की मां दुर्गा देवी से एग्रीमेंट में साफ तौर पर जिक्र था कि देर होने पर बयान के आधार पर बने एग्रीमेंट के हवाले पर कोर्ट में मकान का केवाला खरीदार के नाम कर दिया जाएगा. लेकिन अब दुर्गा देवी के बेटे और रेड क्रॉस के सचिव विवेश जालान और उनके बेटे ने मकान में सेंधमारी कर घर में लूटपाट मचाई.
वहीं, विवेश जालान ने अपने और बेटे पर लगे आरोप को इंकार करते हुए कहा कि राकेश रोशन के पिता जीतेन्द्र सिंह को मकान बेचा ही नहीं गया. पांच रूपये के एग्रीमेंट पेपर में किसी मकान का खरीद बिक्री कैसे संभव है. लिहाजा, नगर थाना पुलिस पुरे मामले कि जांच करें, और कार्रवाई करें.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









