3 वाहनों में लोड 26 मवेशियों को गिरिडीह पुलिस ने किया जब्त, हिरासत में कई संदिग्ध
पशु तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आज अहले सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 वाहन और उसमें लोड 26 मवेशियों को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Giridih: जिले में पशु तस्करों के खिलाफ डुमरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अहले सुबह तस्करी के लिए लिए जा रहे 26 मवेशी को जब्त किया है. यह पूरा मामला डुमरी थाना इलाके स्थित उत्तराखंड के KB मोड़ का है जहां पुलिस ने तीन वाहनों के साथ उसमें लोड मवेशियों को जब्त किया है.
दरअसल, गिरिडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. कि पशु तस्करों द्वारा 3 वाहनों में मवेशियों को लोड कर केबी मोड़ से बिहार के औरंगाबाद भेजने का काम किया जा रहा है. इस आधार पर डुमरी पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और थाना इलाके स्थित उत्तराखंड के केबी मोड़ के पास से तीन वाहनों को जब्त कर लिया.
हालांकि अबतक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मवेशियों को औरंगाबाद ही भेजा जा रहा था पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. तीनों वाहनों और उसमें लोड मवेशियों को जब्त करके थाना ली गई है. वहीं, मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









