घाटशिला उपचुनाव में CM हेमंत सोरेन फिर संभालेंगे प्रचार की कमान, JMM ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
JMM ने घाटशिला उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. घाटशिला चुनाव के लिए राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और JMM के दिग्गज नेता रहे दिवंगत रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश सोरेन JMM के उम्मीदवार है.

Ghatshila by-election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के सियासी संग्राम के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा तैयार है. आज पार्टी की ओर से प्रत्याशी सोमेश सोरेन उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भरेंगे. इन सबके बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उपचुनाव में एंट्री करते हुए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर से प्रचार की कमान संभालते हुए दिखेंगे. इस संबंध में पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है जिसमें घाटशिला में प्रचार को लेकर विशेष अनुमति की मांग की है.
हेमंत सोरेन सभालेंगे प्रचार की कमान
बता दें, लोकतंत्र के अधिनियम के तहत JMM ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र लिखकर अपने स्टार प्रचारकों के लिए आधिकारिक मंजूरी मांगी है. आयोग को लिखे पत्र में JMM ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपचुनाव का कमान संभालते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावे उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, लोकसभा सदस्य जोबा माझी, पार्टी के कई विधायक, पूर्व विधायक और कई बड़े नेताओं के नाम सूची में शामिल है.
40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन नेताओं के नाम शामिल
झामुमो ने स्टार प्रचारकों की सूची में प्रो. स्टीफन मरांडी, सरफराज अहमद, वैद्यनाथ राम, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, विनोद पांडेय, फागु बेसरा, दीपक बिरुवा, सुप्रियो भट्टाचार्य, कल्पना मुर्मू सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, जोबा माझी, योगेन्द्र प्रसाद, अभिषेक प्रसाद, हेमलाल मुर्मू, सुदिव्य कुमार, विजय हांसदा, महुआ माजी,
हफिजुल हसन, विकास मुंडा, लुईस मरांडी, अंजनी सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, भुषण तिर्की, निरल पुर्ती, दशरथ गागराई, सुखराम उरांव, ताजुद्दीन राजा, उमाकांत रजक, आलोक सोरेन, जगत माझी, रामसुर्या मुंडा, कुणाल षाड़ंगी, रामलाल मुंडा, लक्ष्मण टुडू और बारी मुर्मू को शामिल किया है.
पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के बड़े बेटे है सोमेश
बता दें, सोमेश सोरेन, JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के दिग्गज नेता और हेमंत सोरेन सरकार के स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता मंत्री रहे रामदास सोरेन के बड़े बेटे हैं. घाटशिला का सीट रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली पड़ा है. इस सीट पर आगामी 11 नवंबर को उपचुनाव होना है.
इससे पहले 2024 के विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन ने बीजेपी नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को 22,446 मतों से हराया था. इस बार भी बाबूलाल सोरेन रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन के खिलाफ चुनावी दंगल में उतरे है. आपको बता दें, घाटशिला अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है इस सीट पर 2009 और 2019 में भी रामदास सोरेन ने चुनाव दर्ज कर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.









