गैंगस्टर प्रिंस खान के निशाने पर अब Ranchi के डॉक्टर ! मांगी गई 2 करोड़ की रंगदारी
रांची के डॉक्टर डॉ समित मधुप लाल से प्रिंस खान के नाम में 2 करोड़ की रंगदारी की मांग के बाद राजधानी के चिकित्सा समुदाय में डर का माहौल है. मामले में डॉ समित ने अरगोड़ा थाना पहुंचकर केस दर्ज करा ली है. जिसपर अरगोड़ा थाना पुलिस अब साइबर सेल की मदद से मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Naxatra News Hindi
Ranchi:कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर राजधानी रांची के एक डॉक्टर से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. डॉक्टर को दुबई से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए रंगदारी मांगी गई है डॉक्टर का नाम डॉ समित मधुप लाल (52 वर्ष) है जो रांची के कडरू स्थित डॉ लाल्स हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संचालक है. इस संबंध में डॉक्टर ने अरगोड़ा थाना पहुंचकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करा ली है. वहीं, इस धमकी के बाद अब रांची के डॉक्टरों में दहशत का माहौल है डॉक्टरों ने इस तरह के मामले में त्वरित कार्रवाई और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है जिससे काननू व्यवस्था पर उनका भरोसा कायम रहें.
अरगोड़ा थाना में दर्ज प्राथमिकी में डॉक्टर समित ने बताया कि उन्हें 7 अक्टूबर (मंगलवार) की देर रात करीब साढ़े 10 बजे एक अज्ञात फोन नंबर (+44-7449856308) से उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए धमकी भरा वॉयस मैसेज आया. जिसमें उक्त व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान बताया. और धमकी देते हुए बोला कि वह दुबई से बोल रहा है और अगर डॉक्टर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी राशि नहीं दिया तो वह अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें. डॉक्टर ने बताया कि धमकी देने वाली की भाषा डराने वाला और अत्यंत आपत्तिजनक और आतंकित थी.
दो लोगों पर शक ! पुलिस को दी पूरी जानकारी
हालांकि, पीड़ित डॉ. समित मधुप लाल ने शक के आधार पर पुलिस को बताया कि धमकी के पीछे राजेश कुमार सिंह उर्फ बंटी और अमाल खान का हाथ हो सकता है. क्योंकि इससे पहले दोनों पर धमकी और पैसों के लेन-देन में धोखाधड़ी साथ ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप लगे हैं इनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में उन्होंने FIR भी दर्ज कराई थी. डॉक्टर ने बताया कि बंटी के खिलाफ अरगोड़ा थाने में जबकि अमाल खान के खिलाफ सिकितिरी थाना में केस दर्ज है दोनों इस वक्त कोर्ट की सजा के बाद जमानत पर रिहा हुए है. डॉक्टर ने बताया कि कोर्ट की ओर से बंटी को प्रत्येक महीने अरगोड़ा थाने में हाजिरी लगाने के आदेश है लेकिन उसने सा नहीं किया.
मामले की पुलिस के साथ जांच में जुटी साइबर सेल की टीम
इधर, 2 करोड़ रुपए की रंगादारी मामले में डॉक्टर द्वारा दर्ज प्राथमिकी के बाद अरगोड़ा थाना में छानबीन शुरु कर दी है. मामले में जांच के लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है जिससे यह पता लगाया जा सकें कि धमकी भरा मैसेज और कॉल वास्तव में दुबई से ही आया था या किसी ने अंतर्राष्ट्रीय फोन का दुरुपयोग किया है. फिलहाल, डॉक्टर समित और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामला गंभीर साइबर आपराधिक मामले से जुड़ा है पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.









