गांडेय विधायक कल्पना सोरेन गिरिडीह में ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में हुई शामिल
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन रविवार को गिरिडीह के बेरडोंगा गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उन्होंने लाभुकों के बीच पेंशन प्रमाणपत्र और धोती-साड़ी का वितरण भी किया.

JHARKHAND (GIRIDIH): गांडेय विधायक कल्पना सोरेन रविवार को गिरिडीह पहुंची. इस दौरान सर्किट हाउस में पहले अधिकारियो के साथ औपचारिक बैठक की. उसके बाद सदर प्रखंड के बेरडोंगा गांव में जिला प्रशासन के आपकी सरकार आपके द्वार आपके अधिकार कार्यक्रम में शामिल हुई.

कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बेरडोंगा गांव में किया गया था. जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी. जहां कल्पना सोरेन के साथ डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, डीडीसी स्मिता कुमारी और सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक के साथ जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान कल्पना सोरेन ने ग्रामीणों से भी मुखातिब हुई. उनके बीच पेंशन प्रमाण पत्र सहित कई लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का भी वितरण किया. विधायक की मौजूदगी से ग्रामीण उत्साहित नजर आए.

रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू









