गिरिडीह में राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हुआ लखीसराय के पूर्व मुखिया की हत्या, दो गिरफ्तार
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने खुलासा करते हुए मृतक के दो और फरार आरोपी को दबोचने का प्रयास चल रहा है. और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया कि पूछताछ में दोनों ने कबूला किया कि हत्या की योजना काफी दिनों पहले बनाया गया था,

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:बिहार के लखिसराय के हलसी के पूर्व मुखिया हत्याकाण्ड के दो आरोपियों को गिरिडीह पुलिस दबोचने में सफल रही. गिरफ्तार दोनों आरोपी शशि सिंह और रामरस सिंह मृतक के ही करीबी है. वहीं हत्याकाण्ड के दो और आरोपी फिलहाल अब भी फ़रार है. पूछताछ में दोनों ने स्पष्ट किया कि मृतक हलसी के पूर्व मुखिया सुरेश वर्मा का हत्या उन दोनों के साथ चारों साथियो ने किया था. और इसके पीछे सिर्फ राजनीतिक कारण था. राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हलसी के पूर्व मुखिया की हत्या की गई है.
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने खुलासा करते हुए मृतक के दो और फरार आरोपी को दबोचने का प्रयास चल रहा है. और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया कि पूछताछ में दोनों ने कबूला किया कि हत्या की योजना काफी दिनों पहले बनाया गया था, लेकिन लखीसराय में सुरेश वर्मा की हत्या करना संभव नहीं था इसलिए उसे गिरिडीह के झारखण्डधाम पूजा अर्चना के बहाने लाया गया, और शराब पिलाकर उसकी हत्या की गई.









