Gang Rape का फर्जी आरोप लगाने के जुर्म में महिला सहित 5 गिरफ्तार, रंगदारी वसूलने का मामला आया सामने
झारखंड के बेड़ो से एक फर्जी रेप केस के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. महिला ने पैसों की लालच में आकर कुछ निर्दोश युवकों को झूठे रेप केस में फंसाया था. उनके परिवार से रंगदारी की डिमांड की जा रही था. महिला सहित अन्य 5 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

JHARKHAND (BERO): बेड़ों में गैंग रेप का झूठा इल्जाम लगाकर पैसे ऐंठने के मामले का खुलासा हुआ है. मामले की तह तक जाकर पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि फर्जी आरोप लगाने वाली महिला - नसीहा खातून - के साथ पुलिस ने अन्य पांच आरोपियो को भी गिरफ्तार किया है.
अन्य आरोपियों में नसीहा खातून,साबिर खान,मो नसीम, इम्तियाज आलम,विक्की खान का नाम शामिल है. जबकि पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य साजिशकर्ता का नाम साबिर खान है.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद महिला व उनके साथियों द्वारा परिवार से रंगदारी की डिमांड की जा रही थी. रंगदारी देने से इनकार किए जाने पर पूरे परिवार को केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी.
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि महिला को फर्जी रेप केस दर्ज कराने के लिए 50 हजार रुपये मिले थे. बता दें कि महिला द्वारा पैसे लेकर 5 युवकों पर फर्जी रेप केस कर दिया था.









