राजधानी Ranchi के डोरंडा में फिर फायरिंग, दहशत में इलाके के लोग
घटना पर पुलिस ने भी अबतक कोई पुष्टि नहीं की है. रिपोट्स के मुताबिक, अमन साहू गैंग और कोयलांचल शांति सेना के बीच वर्चस्व की लड़ाई में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुंलद होते नजर आ रहा है. कहीं भी दिनदहाड़े वे गोलीबारी और अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे है ताजा खबर डोरंडा थाना इलाके के कुसाई कॉलोनी की है जहां अपराधियों ने सत्यभामा अपार्टमेंट के पास अंधाधुंध फायरिंग की है इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन अपराधी हाथों में पिस्टल लहराते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं जबकि वीडियो बना रहे अपराधी के हाथ में भी पिस्टल नजर आता है.
अमन साहू गैंग से जुड़ा है मामला !
अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. हालांकि इस घटना पर पुलिस ने भी अबतक कोई पुष्टि नहीं की है. रिपोट्स के मुताबिक, अमन साहू गैंग और कोयलांचल शांति सेना के बीच वर्चस्व की लड़ाई में इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिसकी जिम्मेदारी कोयलांचल शांति सेना ने ली है. अपराधियों ने आकाश राय उर्फ मोनू के घर के सामने फायरिंग की है. जिसका अमन साहू के साथ ही जुड़ाव रहा है.
बता दें, अमन साव गैंग झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हत्या, रंगदारी, फायरिंग और कोयला कारोबारियों पर हमलों के लिए कुख्यात है. वहीं, गैंग के सरगना अमन साव को पुलिस ने मार्च 2025 को पलामू में एनकाउंटर में मार गिराया था. लेकिन इसके बाद भी गैंग के सदस्य सक्रिय हैं वहीं आकाश राय की बात करें तो इस वक्त वह सिमडेगा जेल में बंद है. जिसपर रंगदारी और हत्या के कई केस दर्ज हैं अमन साहू गैंग का वह मुख्य सदस्य माना जाता है जिसके खिलाफ राजधानी रांची और हजारीबाग सहित कई जिलों में केस चल रहे हैं.









