पारिवारिक कलह या कुछ और ? पति ने पत्नी का गला रेता, खुद भी ले ली अपनी जान
भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है. पति ने पहले अपनी पत्नि की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी से झूल अपनी जान दे दी. मामले का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

NAXATRA NEWS
आरा, बिहार : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरहंगपुर गांव में पति ने धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने खुद भी फांसी लगा पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान फरहंगपुर गांव निवासी जितेंद्र साह के पुत्र राजेश गुप्ता (34 वर्ष) व राजेश की पत्नी 29 वर्षीया सोनी देवी के रूप में की गई है.

घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद फांसी लगाकर खुदकुशी क्यों की? इस कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं फॉरेंसिक जांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा कर जांच में जुट गई है.
(रिपोर्ट - आशीष कुमार)









