गिरिडीह में नकली अवैध शराब का भंडाभोड़, 20 हजार लीटर जानलेवा स्प्राइट जब्त, 5 गिरफ्तार
जब्त स्प्रिट को नकली शराब बनाने के काम में लाया जाता था. फिलहाल गिरफ्तार पांचों तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार लोगों में हेठनगर होटल मैनेजर मनोज महतो, बरही निवासी सुनील कुमार, बिहार के नवादा के रहने वाले मट्ठून पासवान और नालंदा निवासी योगेंद्र महतो शामिल हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है साथ ही पुलिस ने 5 तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. बता दें, मामला जिले के निमियाघाट थाना इलाके के हेठनगर स्थित एक होटल का है.
जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पटना एक्साइज विभाग ने झारखंड ATS और गिरिडीह की निमियाघाट थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए होटल में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने मौके से 1 हजार गेलन में करीब 20 हजार लीटर जानलेवा स्प्राइट जब्त किया है. जबकि एक स्कोर्पियो के साथ 5 धंधेबाजों को अरेस्ट किया गया है. बता दें, एक साथ तीन इकाई की इस कार्रवाई को शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गई है.
मौके से जब्त स्प्रिट को नकली शराब बनाने के काम में लाया जाता था. फिलहाल गिरफ्तार पांचों तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार लोगों में हेठनगर होटल मैनेजर मनोज महतो, बरही निवासी सुनील कुमार, बिहार के नवादा के रहने वाले मट्ठून पासवान और नालंदा निवासी योगेंद्र महतो शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई महीने में नालंदा के एक थाना इलाके से जानलेवा स्प्रिट लोड एक वाहन गुजर रहा था, जिसे जब्त किया गया. और इसी वाहन के चालक ने पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक और गाड़ी पहले ही गिरिडीह पहुंच चुका है इसी जानकारी के आधार पर पटना एक्साइज की टीम के साथ एटीएस और निमियाघाट पुलिस ने रविवार देर रात कार्रवाई शुरू की और सोमवार की अहले सुबह टीम को सफलता मिली.









