धनबाद और पश्चिम बंगाल में ED की दबिश, बहुचर्चित कोयला कारोबारी एलबी सिंह सहित कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी
धनबाद में ईडी ने कोयला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है, जिससे कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. ईडी की टीम आज तड़के सुबह से कोयला कारोबारी एलबी सिंह और BCCL अधिकारियों सहित कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ED Raid: झारखंड में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक बार फिर से दबिश दी है. बता दें, कोयला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में ईडी ने धनबाद में तड़के सुबह बड़ी कार्रवाई की है. ईडी कोयला कारोबारी एलबी सिंह और BCCL अधिकारियों सहित कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जिससे कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
सुबह से करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी कर रही ED
जानकारी के अनुसार, धनबाद के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी ईडी की टीम तड़के सुबह से छापेमारी कर रही है. धनबाद में बहुचर्चित एलबी सिंह सहित कई कोयला व्यापारियों के कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी की खबर है. ईडी की टीम सुबह 6 बजे से लगातार छापेमारी कर रही है वहीं विधि व्यवस्था संभालने के लिए कोयला कारोबारी लाल बाबू सिंह (एलबी सिंह) के देव बिला आवास के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है.
एलबी सिंह के देव बिला आवास के बाहर तैनात पुलिस लाउड स्पीकर के साथ नजर आ रही है. ईडी की यह कार्रवाई बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग का कार्य संभालने वाली देव प्रभा कंपनी और उसके मालिक एलबी सिंह के शिमलाबहार आवास, देव बिला आवास और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रही है ईडी की यह कार्रवाई कोयला कारोबार में चल रहे कथित भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताओं और अवैध गतिविधियों से संबंधित है. जिसमें BCCL के कई अधिकारियों पर शामिल होने की शंका है.
ईडी के जद में कई हार्डकोक कारोबारी
बता दें, ईडी ने कई हार्डकोक भट्टा और कार्यालय में भी ईडी की दबिश है इनमें धनबाद के निरसा स्थित चिरकुंडा में ईडी की टीम कोयला व्यवसायी बिनोद महतो के सोनारडंगाल स्थित आवास पर रेड चल रहा है कोलकाता से आई ED टीम आज (शुक्रवार, 21 नवंबर 2025) अहले सुबह से बिनोद दास के घर पर छापेमारी कर रही है. बता दें, झारखंड-पश्चिम बंगाल के बॉर्डर डीबुडीह चेक पोस्ट पर भी ईडी ने रेड डाला है.
इसके अलावे धनबाद के भूली ए ब्लॉक में भी छापेमारी चल रही है. साथ ही बैंक मोड़ में शान्तिभवन स्थित कोयला कारोबारी गणेश अग्रवाल, हेमंत गुप्ता के आवास पर भी ईडी की दबिश है. शक्ति मंदिर रोड स्थित कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार के आवास पर भी ईडी ने दबिश दी है.
जबकि निरसा के मैथन में कोयला कारोबारी अरविंद सिंह के आवास पर रांची ED ने रेड डाला है. ED की टीम सुबह करीब 5:00 बजे अरविंद सिंह के आवास पर पहुंची है और तब से छापेमारी कर रही है. कारोबारी अरविंद सिंह का झारखंड और बंगाल में कोयले के कई आउट सोर्सिंग का काम चलता है.









