रांची में ED ने फिर दी दबिश, CA नरेश केजरीवाल के 15 ठिकानों पर डाला रेड
रांची में ईडी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम सीए नरेश केजरीवाल के कार्यालय, आवास सहित 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है

ED Raid: राजधानी रांची में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक बार फिर दबिश दी है. बता दें, ईडी ने रांची के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी रांची में केजरीवाल के चर्च कंप्लेक्स स्थित कार्यालय सहित आवासीय ठिकानों पर ईडी रेड डाला है.
इसके अलावे नरेश केजरीवाल और उनके पारिवारिक सदस्यों के रांची, मुंबई और सूरत सहित 15 ठिकानों में भी ईडी ने छापेमारी की है जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने PMLA के Foreign Exchange Management Act (FEMA) के तहत CA नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर रेड डाला है बता दें, FEMA के तहत की जाने वाली ईडी की यह पहली छापेमारी है.
जांच के दौरान विदेशों में धन निवेश करने के मिले साक्ष्य
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ इनकम टैक्स (आयकर विभाग) डिपार्टमेंट द्वारा की गई छापेमारी के दौरान मिले तथ्यों पर FEMA के तहत जांच शुरु की. प्रारंभिक जांच में नरेश केजरवाल द्वारा विदेशों में धन निवेश करने के साक्ष्य मिले है. जिसमें किये गए निवेश से जुड़े मामले की जांच की गई तो उसमें नियमों के उल्लंघन किए जाने संबंधित सूचना मिली है.
जांच के दौरान ईडी को दुबई, अमेरिका सहित कई अन्य देशों में सीए नरेश केजरीवाल द्वारा निवेश करने के सबूत मिले हैं इसी के आधार पर केजरीवाल और उसके पारिवारिक सदस्यों के ठिकानों पर ईडी ने FEMA के तहत रेड डाला.
रिपोर्ट- यशवंत कुमार









