ED की धनबाद में ताबड़तोड़ छापेमारी, अवैध कारोबार और मनी लांड्रिंग से जुड़ा है मामला
धनबाद में कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक बार फिर दबिश दी है. सुबह साढ़े 7 बजे ईडी की टीम अचानक बड़े कोयला कारोबारी मनोज अग्रवाल के आवास पर पहुंची. और छापेमारी कर रही है. इसके अलावे कई अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है.

Jharkhand (Dhanbad): धनबाद में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक बार फिर कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है. जानकारी के अनुसार, जिले में धनसार स्थित मनोज अग्रवाल आवास पर सुबह साढ़े 7 बजे अचानक ईडी की गाड़ियां पहुंची. जिसके बाद से टीम लगातार छापेमारी कर रही है, मौके पर केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा मनोज अग्रवाल के आवास को घेर रखा है. वहीं टीम उनके आवास में जांच पड़ताल और खंगालने में जुटी है.
इन कारोबारियों के ठिकानों पर हो रही छापेमारी
आपको बता दें, धनबाद में कोयला कारोबारियों के कुल 18 ठिकानों पर ईडी की टीम ने पिछले महीने भी रेड मारा था. वहीं आज शुक्रवार (12 दिसंबर 2025) को जिन कारोबारियों के ठिकानों पर आज ईडी छापेमारी कर रही है उनमें कोयला कारोबारी इंद्रराज भदौरिया, एजेंसी डेको आउटसोर्सिंग के संचालक और कोयला के बड़े कारोबारी मनोज अग्रवाल के नाम शामिल हैं.
टीम सुबह से मनोज अग्रवाल, इंद्रराज भदौरिया के ठिकानों की तलाशी ले रही है. मनोज अग्रवाल आउटसोर्स कंपनी डेको के संचालक और ट्रांसपोर्टर भी है. ED की यह कार्रवाई कोयला के अवैध कारोबार के जरिए मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
इसके अलावे ईडी की टीम बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डन में आउटसोर्स डेको कंपनी के मैनेजर ए.एन. झा के घर में भी छापा मारा है. ए. एन. झा आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक मनोज अग्रवाल के मैनेजर है इनके बंद कमरे में ईडी की टीम जांच कर रही है.
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









