नशामुक्त बिहार : 7 माफियाओं के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
नालंदा का रहने वाला ब्रिजेश इस सारे नेटवर्क का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने 2 गोदामों, पीसी कॉलोनी और बजरंगपुर, में छापेमारी की. जहां 15609 इंजेक्शन और लगभग 13500 नशे के टैबलेट साढ़े चार लाख कैश भी बरामद किए गए.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 19 Oct 2025, 04:44 pm (IST)
1 MIN READ

पटना : शराबबंदी को लेकर पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार पुलिस की कार्रवाई में 7 माफियाओं के अंतर्रराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गणेश की गिरफ्तार के बाद नशे के इस अवैध कारोबार का खुलासा हो पाया.
साथ ही 100 प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि जनता द्वारा दी गई सूचना के बाद कंकड़बाग थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी से छापेमारी कर गिरोह का भंडाफोड़ हो पाया.
एसएसपी ने कहा बताया कि नालंदा का रहने वाला ब्रिजेश इस सारे नेटवर्क का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने 2 गोदामों, पीसी कॉलोनी और बजरंगपुर, में छापेमारी की. जहां 15609 इंजेक्शन और लगभग 13500 नशे के टैबलेट साढ़े चार लाख कैश भी बरामद किए गए.
RELATED NEWS »
Comments (0)
Loading comments...
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE









