ड्रोन की मदद से गिरिडीह में अवैध महुआ शराब के अड्डों पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में जब्ती
Loading...
ड्रोन की मदद से गिरिडीह में अवैध महुआ शराब के अड्डों पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में जब्ती
गिरिडीह उत्पाद विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद से गांवा थाना क्षेत्र के बर्मसिया और अलखडीहा गांव में अवैध महुआ शराब के अड्डों पर छापेमारी की. कार्रवाई में 1500 लीटर शराब, 7400 किलो जावा महुआ जब्त हुआ, जबकि तीन धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज की तैयारी जारी है.
Comments