ड्रोन की मदद से गिरिडीह में अवैध महुआ शराब के अड्डों पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में जब्ती
गिरिडीह उत्पाद विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद से गांवा थाना क्षेत्र के बर्मसिया और अलखडीहा गांव में अवैध महुआ शराब के अड्डों पर छापेमारी की. कार्रवाई में 1500 लीटर शराब, 7400 किलो जावा महुआ जब्त हुआ, जबकि तीन धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज की तैयारी जारी है.

गिरिडीह :गिरिडीह उत्पाद विभाग ने गुरुवार को ड्रोन कैमरे की मदद से गांवा थाना क्षेत्र के बर्मसिया और अलखडीहा गांव में अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक रवि रंजन ने किया.
भट्ठियों को किया गया नष्ट, भारी मात्रा में जब्ती
कार्रवाई के दौरान 1500 लीटर तैयार महुआ शराब, लगभग 7400 किलो जावा महुआ, और शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए गए. साथ ही जिन-जिन स्थानों पर ड्रोन कैमरे के जरिए भट्ठियों की तस्वीरें मिलीं, वहां टीम ने मौके पर पहुंचकर भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.
मुख्य आरोपियों की पहचान, केस दर्ज की तैयारी
उत्पाद विभाग को कार्रवाई के दौरान इस अवैध धंधे से जुड़े तीन प्रमुख व्यक्तियों की पहचान हुई — गुड्डू साहू, कृष्ण साहू और पंचू ठाकुर. ये तीनों गांवा थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चला रहे थे. इनके खिलाफ अब मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
भौगोलिक कठिनाइयों में ड्रोन बना मददगार
बर्मसिया और अलखडीहा गांवों की भौगोलिक स्थिति दुर्गम है, जिससे नियमित छापेमारी में बाधा आती रही है. लेकिन इस बार ड्रोन कैमरे ने अड्डों की सटीक लोकेशन देकर कार्रवाई को संभव बनाया.
उत्पाद विभाग ने इसे एक सफल अभियान बताया है और कहा है कि आगे भी इसी तरह की तकनीकी मदद से अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसी जाएगी.









