गोड्डा में नाली विवाद : लाठी-डंडों से दो पक्षों में मारपीट, 3 लोग गंभीर रूप से घायल
सड़क पर नाली का पानी बहाने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए है. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Godda: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के कमलचक गांव में रविवार की सुबह नाली का पानी सड़क पर बहने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चल गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामले की जानकारी मिलने पर बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की मौके पर पुलिस दल के साथ पहुंचे जहां उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया. मारपीट में घायल हुए लोगों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहरमा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया.
घायल पक्ष वालों का कहना है कि गांव के गोदानारायण यादव द्वारा उनके घर के सामने नाली का गंदा पानी सड़क पर छोड़ा जा रहा था. उसी रास्ते गुजर रहा एक बच्चा फिसलकर गिर गया. इसपर उन्होंने आपत्ति जताई. इस दौरान गोदानारायण यादव और उनके परिजनों ने मिलकर लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया और बाल पकड़कर उन्हें घसीटा.
घायलों की पहचान सज्जन यादव (38 वर्ष), शोभा देवी (65 वर्ष) और महेन्द्र यादव (80 वर्ष) के रूप में हुई है. जो कमलचक गांव के रहने वाले हैं. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रणव कुमार ने बताया कि तीनों घायल इलाजरत हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.









