डायल 112 की पुलिस पर लगा बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, मामले की जांच में जुटे सदर SDPO
सहरसा के पतरघट में घर के दरवाजे के पास जलावन की लकड़ी रखने पर हुए पारिवारिक विवाद के बाद एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मामले में मृतक के बेटे ने मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस पर धक्का-मुक्की और पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Bihar/Saharsa: जिले के पतरघट थाना इलाके में पुलिस पर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने का आरोप लगा है. बुजुर्ग की की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रविवार देर शाम अपने खेत से लकड़ी लेकर घर लौटा. लेकिन इसी बीच बहू और उसकी बेटी के साथ उसका विवाद हो गया. इसपर बहू ने 112 डायल पर कॉल कर सूचना दी कि उनके साथ मारपीट हो रही है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बहू और उसकी बेटी को रेस्क्यू कर अपने साथ थाना लेकर गई. इसके बाद बुजुर्ग की हालत खराब बिगड़ी और मौत हो गई.
बेटे ने मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप
मृतक बुजुर्ग की पहचान वार्ड नंबर 07 के रहने वाले बेचन साह (69 वर्ष) के रुप में हुई है वह पेशे से किसान था. इस घटना पर मृतक के बेटे महेंद्र साह ने आरोप लगाया है कि डायल 112 की पुलिस की धक्का-मुक्की और पिटाई से उनके पिता की मौत हुई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार देर शाम बेचन साह खेत से लकड़ी लेकर घर लौटे थे और दरवाजे पर जलावन रख दिया. इसी बात को लेकर उनके छोटे बेटे सुशील साह की पत्नी फूलो देवी और उनकी बेटी अंशु कुमारी से विवाद हो गया. फूलो देवी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि उनके साथ मारपीट की जा रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फूलो देवी व उनकी बेटी को रेस्क्यू कर थाना ले गई. इसके बाद बेचन साह की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण होगा स्पष्ट- सदर SDPO
इधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा. प्रारंभिक जांच में शव पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. वहीं, मेडिकल जांच कर रहे डॉक्टर शिवम कुमार ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की देख-रेख में पोस्टमार्टम किया गया है लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट- इन्द्र देव









