रहस्य में लिपटी मौत: पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उजियारपुर थाना अंतर्गत एक पेड़ से झूलता प्रेमी जोड़े का शव बरामद किया गया है. शवों में लड़के की पहचान पंकज (18 वर्ष), अक्षय सिंह के पुत्र के रूप में की गई है. जबकि अब तक लड़की के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. प्रेम प्रसंग के उक्त मामले में परिजनों द्वारा हत्या की भी आसंका जताई जा रही है.

NAXATRA NEWS
Samastipur, Bihar : जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत मेहसारी पंचायत वार्ड 8 में एक प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका मिला है. शवों के ऐसी स्थिति में प्राप्त होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. खबर के फैलते ही उक्त स्तान पर लोगों का जमावड़ा लग गया. स्थानीय लोगों ने ही घटना की सूचना उजियारपुर पुलिस को दी.

युवक शाम से ही था लापता
घटना के संबंध में मृत युवक के भाई जोगिंदर सिंह ने बताया कि वह बीते शाम से ही लापता था. युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई वार्ड 11 निवासी अक्षय सिंह के 18 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने बताया पंकज के नहीं मिलने पर सभी से उसकी खोजबीन की पर कुछ जानकारी हाथ नहीं लगी.

बताया कि प्रेमी जोड़े के शव की वीडियो किसी ग्रामीण के द्वारा ही प्रसारित हुई तब जाकर सभी को इसकी जानकारी मिली. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक के भाई सहित बहनोई आदि के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. लोगों का कहना है कि जिस स्थिति में शवों को बरामद किया गया है, उससे संकेत हत्या कर लटकाए जाने की ओर ही जाता नजर आ रहा है. घटनास्थल के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.
युवती की नहीं हो सकी है पहचान
घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करनी शुरु कर दी है. ताजा जानकारी के अनुसार अब तक प्रेमी जोड़ों में से युवती की पहचान नहीं की जा सकी है. वहीं पुलिस तत्परता के साथ जांच में जुटी है.









