पुलिस पर जानलेवा हमला : दो एएसआई घायल, एक की वर्दी फाड़ी-दो आरोपी गिरफ्तार
जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगूठिया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रैक्टर छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक एएसआई की वर्दी फाड़ दी गई.

पाकुड़ : जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगूठिया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रैक्टर छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक एएसआई की वर्दी फाड़ दी गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी करमू राय और सियो राय को गिरफ्तार कर लिया है.
रंगदारी मांगने के विवाद से भड़का बवाल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, करमू राय (39) और सियो राय (36) ने करीब 10–15 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर एक ट्रैक्टर को रोक लिया था और चालक से रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट की. ट्रैक्टर मालिक की सूचना पर एएसआई गोविंद कुमार साहा टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तभी उपद्रवियों ने लाठी-डंडे, पत्थर और धारदार हथियारों से पुलिस दल पर हमला बोल दिया.
हमले में एएसआई गोविंद साह की कलाई गंभीर रूप से जख्मी हो गई और आरोपियों ने उन्हें पेड़ में बांध कर बंधक बना लिया. स्थिति की गंभीरता देखते हुए अतिरिक्त बल बुलाया गया.
पुलिस टीम पर दोबारा हमला
अतिरिक्त बल में पहुंचे एएसआई दिलीप कुमार, एएसआई अजय कुमार पासवान, नैमूल अंसारी और मुंद्रिका प्रसाद पर भी उपद्रवियों ने दोबारा हमला कर दिया. इस दौरान एएसआई दिलीप कुमार घायल हो गए और नैमूल अंसारी की वर्दी फाड़ दी गई. पुलिस ने स्थिति संभालते हुए दो मुख्य अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया. दोनों को हिरणपुर थाना लाकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी
घटना में शामिल अन्य 10–15 अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है और पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा – एसडीपीओ
एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा, “ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला गंभीर अपराध है. इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.” उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखें और जांच में सहयोग करें.









