Ranchi में पुलिस गश्ती दल पर अपराधियों ने की फायरिंग, हवलदार को लगी गोली
SSP राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया था. इसी दौरान कार सवार अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध पायरिंग की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची में जनता की सुरक्षा में तत्पर रहने वाले पुलिस के जवानों पर एक बार फिर से हमला हुआ है. बता दें, यह पूरा मामला राजधानी के खलारी थाना इलाके का है जहां बीती देर रात अपराधियों ने पुलिस के जवानों पर फायरिंग की. इस घटना में एक हवलदार को गोली लगी है. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संबंध में रांची SSP राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया था. इसी दौरान कार सवार अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध पायरिंग की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.
जानें पूरा मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती देर रात रांची की खलारी पुलिस का गश्ती दल बाइक पर सवार होकर थाना इलाके के बमने गांव के पास से गुजर रही थी तभी कुछ दूरी पर उन्होंने एक सफेद कलर की कार खड़ी नजर आई. इसपर पुलिस को शक हुआ. और पूछताछ के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. तभी कार में बैठे अज्ञात अपराधियों ने उनपर फायरिंग की. इस गोलीकांड में खलासी थाना के हवलदार रामसरिक शर्मा के पैर पर गोली लगी.
गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकलें. इसके बाद हवलदार को अनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल हवलदार की स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल इस पूरे मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है. मामले में कुछ संदिग्धों को डिटेन भी किया है जिनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है.









