गिरिडीह में बेलगाम हुए अपराधी, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के घर 6 लाख की डकैती, बगोदर में की ढाई लाख की चोरी
आधा दर्जन नक़ाबपोश अपराधी अचानक घर के पीछे वाले दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश किया इसके बाद घर के अंदर आते ही उन्होंने संजय वर्मा, उनकी पत्नी और उनके 6 महीने का बच्चे को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया.

Naxatra News Hindi
Giridih:गिरिडीह में दिनों दिन चोरी और डकैती जैसे आपराधिक घटनाएं बढ़ते जा रही है जिसने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शहरी क्षेत्र में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन बावजूद पुलिस प्रशासन सुस्त नजर आती है. जिसका फायदा उठाकर अपराधी बेधड़क बंद घरों को अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते. इतना ही नहीं अब तो चोर दिन के उजियारे में भी लोगों के सामानों को उनके घरों से छूमंतर कर रहे हैं. इस कारण लोग अब और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
अचानक आ धमके आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी
ताजा खबर जिले के बगोदर थाना इलाके स्थित जमुवारी गांव और बिरनी के भरकट्टा ओपी के चिताखारों गांव का है जहां चोरों ने चोरी और डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिताखारो गांव में किराना दुकानदार सह ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक संजय वर्मा के घर में अचानक आधा दर्जन नक़ाबपोश अपराधी आ धमके. अपराधियों ने उनके घर के पीछे वाले दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश पाया. और घर के अंदर आते ही उन्होंने संजय वर्मा और उनकी पत्नी साथ ही उनके 6 महीने का बच्चे को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया और आवाज न लगाने की धमकी दी.
इस बीच अपराधी उनके घर के कमरों को छान मारने लगे. उन्होंने कमरे के अलमारी में रखे पेट्रोल पंप की बिक्री के ढाई लाख, 3 लाख के जेवर और दुकान में रखे ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा और लैपटॉप ले लिया और इसके बाद बाइक में सवार होकर वहां से वे रफ्फू-चक्कर हो गए. मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित संजय वर्मा ने अपराधी बाइक से भागने लगे, तो उन्होंने अपने चार पहिए वाहन से उनलोगों का पीछा तक किया. लेकिन सारे फ़रार हो चुके थे.
मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद भरकट्टा ओपी पुलिस ने पीड़ित के घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. पूछताछ के क्रम संजय वर्मा ने बताया कि उनके घर के पास गणेश महतो का पेट्रोल पम्प है. इसी पेट्रोल पम्प के रोज की कमाई पम्प मालिक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक संजय वर्मा को बैंक में जमा करने के लिए दिया करता था. जिसे डकैती करने आए अपराधियों ने लूट लिया.
बंद घर को भी अपराधियों ने बनाया अपना निशाना
इसके अलावे बगोदर थाना इलाके के अड़वारा गांव में अपराधियों ने प्रसादी महतो नाम के व्यक्ति के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां अपराधियों ने करीब करीब ढाई लाख रुपये के समान और नकदी उड़ा लिए. गृह स्वामी प्रसादी महतो की पत्नी द्रौपदी देवी ने बताया कि वो सारे लोग दुर्गा पूजा में बाहर गए हुए थे, गुरुवार (9 अक्तूबर 2025) की सुबह ज़ब वे लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के कई कमरों में सारा समान बिखरा पड़ा है. और आलमारी में रखे नकदी, ज़ेवर और कई कीमती समानें गायब है. मामले की जानकारी के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई.
मनोज कुमार पिंटू/ अशोक यादव/ सदानंद बरनवाल की रिपोर्ट









